देवभूमि हिमालय और कैलाश मानसरोवर से निकलने वाली सतलूज नदी किनारे एक छोटे से कस्बे में भुगर्भ से प्राप्त हुई हजारों वर्ष प्राचीन जैन तीर्थंकर की प्रतिमा…
बाग मालिक अपने कर्मचारियों के साथ 1 जनवरी 2023 को बाग़ की सफाई करवा रहे थे उस बाग के किनारे एक पेड़ था जब उस पेड़ को हटाने के लिए थोड़ी खुदाई की देगा तो कोई पत्थर की मूर्ति है थोड़ा सफाई कर देखा वहां जैन तीर्थंकर भगवान की प्रतिमा थी …
कहा जाता है की हिमालय और कैलाश से जैन धर्म का बहुत पुराना आध्यात्मिक सम्बन्ध रहा है और यह इसका प्रमाण है |