आस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार आगाज करते हुए पाकिस्तान को हराकर देश को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। आज के इस रोमांचक मुकाबले में रन मशीन विराट कोहली ने अपने बल्ले से जमकर कमाल दिखाया और नाबाद रहते हुए केवल 53 गेंद में 82 रनों कि पारी खेला। आज के इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 159 रन बनाए। पाकिस्तान कि तरफ से दो बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और मशूद ने अर्धशतक लगाकर एक बेहतर स्कोर दिया। वहीं भारतीय टीम जब पाकिस्तान द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत का आगाज अच्छा नही रहा और शुरुआती ओवरों में ही दोनों ओपनर के.एल राहुल और रोहित शर्मा गवां दिया। हालांकी उसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 100 रनों कि साझेदारी की। विराट कोहली अंत तक बने रहे और टीम को एक अविश्वसनीय जीत दिलाई।